उत्तराखंड पंचायत चुनाव : उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण सूची जारी, यहाँ देखें

उत्तराखंड पंचायत चुनाव : उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण सूची जारी, यहाँ देखें

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव 2025 को लेकर बड़ी घोषणा हुई है। राज्य सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण व्यवस्था घोषित कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार, 12 जिलों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में अध्यक्ष पद के लिए अंतिम आरक्षण सूची को अधिसूचित कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा आज  (06 अगस्त 2025) को जारी आदेश में उत्तराखंड पंचायतीराज अधिनियम 2016 और उसके तहत बने संशोधन अधिनियम 2025 के प्रावधानों के अंतर्गत यह आरक्षण सूची तैयार की गई है। धारा 92(क) के अंतर्गत सभी जिलों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण निर्धारण किया गया है।

आरक्षण तालिका के अनुसार—

  • महिला आरक्षण: अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल में

  • अनुसूचित जाति: पिथौरागढ़

  • अनुसूचित जाति महिला: बागेश्वर

  • अन्य पिछड़ा वर्ग: ऊधमसिंह नगर

  • अनारक्षित: चंपावत, चमोली, नैनीताल और उत्तरकाशी

गौरतलब है कि यह आरक्षण सूची राज्य के पंचायतीराज प्रणाली के तहत नियत प्रक्रिया, जनसंख्या, प्रतिनिधित्व और संवैधानिक प्रावधानों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

इसे भी पढ़ें – उत्तरकाशी के बाद अब पौड़ी में बादल फटा, दो महिलाओं की मौत, पांच मजदूर लापता

आरक्षण के इस निर्धारण से आगामी चुनावों की राजनीतिक दिशा तय होगी। महिलाओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।

Saurabh Negi

Share