उत्तरकाशी में रात को महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में सोमवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। झटके रात करीब 10:05 बजे आए, उस समय कई लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। अचानक जमीन हिलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कई निवासी घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप की तीव्रता कम बताई जा रही है, लेकिन झटके अचानक महसूस होने के कारण खासकर बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोग घबरा गए। एहतियात के तौर पर कई लोग कुछ समय तक खुले स्थानों पर ही खड़े रहे। स्थानीय स्तर पर लोगों ने एक-दूसरे से फोन पर संपर्क कर स्थिति की जानकारी ली।
प्रशासन के अनुसार फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिला प्रशासन की ओर से अब तक क्षति आकलन से जुड़ी कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति सामान्य है और किसी आपात स्थिति की जानकारी नहीं मिली है।
उत्तरकाशी जिला भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। वर्ष 1991 में यहां आए विनाशकारी भूकंप में भारी तबाही हुई थी और कई लोगों की जान गई थी। इसी कारण यहां हल्के झटकों से भी लोगों में चिंता बढ़ जाती है।इसे भी पढ़ें –
इससे पहले इसी वर्ष 13 जनवरी को बागेश्वर जिले में भी सुबह के समय भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई थी और इसका केंद्र बागेश्वर क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। उस दौरान भी लोगों में दहशत का माहौल देखा गया था।




