उत्तरकाशी में फिर भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.5 तीव्रता दर्ज

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में देर रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप रात करीब 1:40 बजे आया, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण क्षेत्र में भय का माहौल बन गया।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई। इसका केंद्र जिला मुख्यालय के पास जसपुर गांव के समीप स्थित था और यह जमीन की सतह से 5 किलोमीटर अंदर था। फिलहाल, किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है और जनपद में स्थिति सामान्य बनी हुई है।