उत्तरकाशी में मोताड पुल के पास खाई से लापता होमगार्ड का शव बरामद

उत्तरकाशी जनपद में मंगलवार को एक लापता होमगार्ड का शव खाई से बरामद किया गया। होमगार्ड बीते दिन शाम से लापता था, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान भरत सिंह (57) पुत्र स्वर्गीय सब्बल सिंह, निवासी ग्राम बलाड़ी, नौगांव क्षेत्र, जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई है। भरत सिंह सोमवार शाम घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई।
पुलिस को सूचना मिली कि पोस्ट मोरी से लगभग तीन किलोमीटर दूर मोताड पुल के पास एक मोटरसाइकिल नदी में गिरी हुई है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया। खोज अभियान के दौरान टीम ने खाई के पास से होमगार्ड का शव बरामद किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।



