उत्तरकाशी: भटवाड़ी रोड पर जल संस्थान के स्टोर में आग, प्लास्टिक पाइप जलकर खाक

उत्तरकाशी में भटवाड़ी रोड स्थित गोफियारा के पास जल संस्थान के जलापूर्ति स्टोर में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने से कुछ समय के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग जल संस्थान के जलकल स्टोर में रखे प्लास्टिक पाइपों में लगी। आग तेजी से फैलने की आशंका को देखते हुए फायर कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की, जिससे आसपास मौजूद अन्य सामग्री और ढांचों को नुकसान होने से बचा लिया गया।
घटना में केवल स्टोर में रखे प्लास्टिक पाइप क्षतिग्रस्त हुए हैं। किसी के हताहत होने या जनहानि की सूचना नहीं है। विभाग की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – ऋषिकेश में बड़ा लापरवाही : 32 स्लीपर बस में 120 छात्र-यात्री मिले, बस सीज
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समय पर आग पर नियंत्रण पा लेने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।



