उत्तरकाशी में पीडब्ल्यूडी अमीन रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

उत्तरकाशी के भटवाड़ी खंड में लोक निर्माण विभाग के एक अमीन को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। देहरादून से पहुंची विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी के कैंप कार्यालय में की। अमीन के पकड़े जाने से कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्थानीय निवासी ने विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि सड़क कटान से प्रभावित भूमि के मुआवजे की फाइल आगे बढ़ाने के बदले अमीन ने रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने पूरे मामले की पुष्टि कर जाल बिछाने की योजना बनाई।
बुधवार सुबह शिकायतकर्ता विजिलेंस टीम के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी कैंप कार्यालय पहुंचा। उसने तय रकम के रूप में 10 हजार रुपये अमीन को दिए। जैसे ही अमीन ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, विजिलेंस टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया।
कार्रवाई के दौरान कार्यालय में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारी कार्यालय से बाहर निकलते नजर आए। सूत्रों के अनुसार विजिलेंस टीम में तीन निरीक्षक और 10 से 11 अन्य अधिकारी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें – विकासनगर में शक्तिनहर में बहा लखीमपुर खीरी का मजदूर, तलाश फिर शुरू
फिलहाल विजिलेंस टीम कार्यालय परिसर में ही शिकायतकर्ता और गिरफ्तार अमीन से पूछताछ कर रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए देहरादून स्थित विजिलेंस मुख्यालय ले जाया जाएगा। मामले की जांच प्रक्रिया जारी है।




