उत्तरकाशी आपदा: हर्षिल व गंगोत्री से अब तक रेस्क्यू चालू, 274 सुरक्षित

उत्तरकाशी – उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण आपदा प्रभावित क्षेत्रों—गंगोत्री और हर्षिल—में रेस्क्यू और राहत कार्य तेजी से जारी हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार अब तक 274 तीर्थयात्रियों को गंगोत्री और आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल में सुरक्षित पहुँचाया जा चुका है।
अब तक 135 यात्रियों को हर्षिल से बाहर निकाला गया, जिनमें से 100 यात्रियों को उत्तरकाशी और 35 यात्रियों को देहरादून भेजा गया है।
आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन व अन्य एजेंसियाँ मिशन मोड में राहत कार्यों में जुटी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राहत अभियानों की नियमित निगरानी कर रहे हैं और प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – धराली में NDRF और SDRF का संयुक्त रेस्क्यू अभियान चालू, देखें फोटो
अपडेट (शाम 6 बजे, 7 अगस्त)-
उत्तराखंड पुलिस के अनुसार हर्षिल से 260 लोगों (160 पुरुष, 97 महिलाओं, और 3 बच्चों) को रेस्क्यू कर मातली ITBP कैम्प सकुशल शिफ्ट किया गया। शाम 6 बजे तक चिनूक और MI के जरिए 112 लोगों को एयरलिफ्ट करके जौलीग्रांट लाया गया है, जहां स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें गंतव्य को रवाना किया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।