उत्तरकाशी में रोडवेज बस भूस्खलन जोन में फिसली, बड़ा हादसा टला

उत्तरकाशी में रोडवेज बस भूस्खलन जोन में फिसली, बड़ा हादसा टला

उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। भटवाड़ी के पास भूस्खलन जोन में हरिद्वार जा रही एक रोडवेज बस अचानक फिसल गई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। मार्ग पर जमा मलबा और फिसलन के कारण बस का पिछला टायर सड़क से बाहर लटक गया। गनीमत रही कि समय रहते बस को सुरक्षित निकाल लिया गया।

इस बीच, सोमवार को डबराणी के पास सड़क निर्माण के दौरान भागीरथी में पोकलैंड मशीन गिरने से हर्षिल घाटी का पैदल संपर्क भी कट गया। डबराणी पुल और सोनगाड़ के बीच का पैदल मार्ग ध्वस्त हो गया है। वन विभाग और बीआरओ की टीम खड़ी पहाड़ी पर वैकल्पिक मार्ग बनाने में जुटी है।

Saurabh Negi

Share