उत्तरकाशी में पहाड़ी से अचानक बोल्डर और मलबा आने से महिला की मौत

उत्तरकाशी, 11 जुलाई — नौगांव विकासखंड के तुनालका गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 56 वर्षीय महिला लज्जा देवी की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। वह रोज़ की तरह जंगल में घास काटने गई थीं, तभी अचानक ऊपर से बोल्डर और मलबा गिरने लगा, जिससे वह संतुलन खोकर गहरी खाई में जा गिरीं।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ को सूचित किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकाला। स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव में घटना के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वन क्षेत्रों में काम करने वालों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन संवेदनशील रुख अपनाए।