उत्तराखंड के मेधावी छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन यात्रा पर रवाना

उत्तराखंड के मेधावी छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन यात्रा पर रवाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नानूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय से हाईस्कूल परीक्षा 2024 के टॉपर 157 छात्रों के दल को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि यह छात्र-छात्राएं न केवल ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे, बल्कि उत्तराखंड की विशिष्टताओं को भी पूरे देश में प्रस्तुत करेंगे। इस शैक्षिक भ्रमण योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत की गई है। यह योजना हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के ब्लॉक स्तर के टॉपर छात्रों के लिए है। पहला दल हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, और दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेगा। मुख्यमंत्री ने छात्रों से आग्रह किया कि वे उत्तराखंड की संस्कृति, पवित्र नदियों, देवस्थलों और पर्यटन स्थलों की जानकारी साझा करें और राज्य के ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इसे देश में पहली बार किसी राज्य सरकार द्वारा किया गया अनूठा प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि छात्र आईआईटी, एनआईटी, और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का भी दौरा करेंगे। साथ ही राज्य सरकार ने छात्रों को अगले सत्र से मुफ्त कॉपियां उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भारतीय भाषा सप्ताह का उल्लेख करते हुए क्षेत्रीय भाषाओं और संस्कृति के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने महाकवि सुब्रमण्यम भारती का उदाहरण देते हुए भारतीयता के गौरव को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Saurabh Negi

Share