शीतकाल के लिए बंद हुई फूलों की घाटी

शीतकाल के लिए बंद हुई फूलों की घाटी

उत्तराखंड की विश्व धरोहर स्थल, फूलों की घाटी, को शीतकाल के लिए 31 अक्तूबर को बंद कर दिया गया। हर साल की तरह इस बार भी घाटी एक जून को खोली गई थी और 31 अक्तूबर को बंद कर दी गई। इस साल घाटी में 19,436 पर्यटक पहुंचे, जिनमें 330 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे। इससे पार्क प्रशासन को 39 लाख 39 हजार 250 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड ने जंगल की आग से निपटने के लिए केंद्र से चार अरब की मांग

वनक्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि इस साल घाटी में पर्यटकों की अच्छी संख्या से विभाग को लाभ हुआ है। वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए घाटी में पांच ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं, और विभाग की टीम समय-समय पर निरीक्षण करती रहेगी।

Read This News In English – Valley of Flowers Closes for Winter, Records High Tourist Footfall This Year

Saurabh Negi

Share