वंदे भारत के सामने क्यों लेट गए महिला और पुरुष? हरिद्वार में दर्दनाक मौत

वंदे भारत के सामने क्यों लेट गए महिला और पुरुष? हरिद्वार में दर्दनाक मौत

हरिद्वार –  ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर एक महिला और पुरुष ने वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों के क्षत-विक्षत शव मिले। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस के अनुसार, घटना करीब 12:15 बजे की है, जब हरिद्वार की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने अचानक एक अधेड़ पुरुष पटरी पर लेट गया और तुरंत बाद एक महिला भी उसके पास लेट गई। ट्रेन की रफ्तार लगभग 90 किमी/घंटा थी, जिससे लोको पायलट ब्रजमोहन मीणा उन्हें बचा नहीं सका। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी पंकज गैरोला, ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह और जीआरपी एसओ अनुज सिंह ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इसे भी पढ़ें – एम्स ऋषिकेश ने किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण पर किया जागरूक

प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पहचान न होने से पुलिस अभी कई एंगल पर जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों को कुछ देर पहले रेलवे ट्रैक की ओर जाते देखा गया था। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उनकी पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Saurabh Negi

Share