उत्तराखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में मनाया जाएगा ‘वंदे मातरम् स्मरणोत्सव’

देहरादून, 7 नवंबर 2025 : राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तराखंड के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में ‘वंदे मातरम् स्मरणोत्सव’ मनाया जाएगा। यह आयोजन 7 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगा, जिसमें छात्रों के बीच देशभक्ति से जुड़ी विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
इस दौरान विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और चिकित्सा संस्थानों में रैली, मार्च-पास्ट, भाषण, वाद-विवाद, कविता, निबंध, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पोस्टर प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।
राज्य के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोलकाता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और गौरव की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से भव्य रूप में किया जाए।
डॉ. रावत ने कहा कि प्रत्येक संस्थान में छात्रों और शिक्षकों की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष रूप से सम्मानित करने और अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों व आम जनता को भी जोड़ने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यक्रमों का फोटो और वीडियो रिकॉर्ड तैयार कर सरकारी पोर्टल पर अपलोड किया जाए ताकि उत्तराखंड की सहभागिता राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित हो सके।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह पर दौड़ी ‘दून मैराथन’, डीएम सविन बंसल ने दिखाई हरी झंडी
बैठक में डॉ. अजय आर्य (निदेशक, चिकित्सा शिक्षा), वी.एन. खली (निदेशक, उच्च शिक्षा), वंदना गर्ब्याल (निदेशक, एससीईआरटी), डॉ. मुकुल कुमार सती (निदेशक, माध्यमिक शिक्षा), अजय कुमार नौडियाल (निदेशक, प्राथमिक शिक्षा) और कंचन देवड़ी (निदेशक, संस्कृत शिक्षा) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।



