श्री बदरीनाथ धाम में वराह जयंती का आयोजन, वराह शिला की श्रद्धापूर्वक पूजा संपन्न

श्री बदरीनाथ धाम में वराह जयंती का आयोजन, वराह शिला की श्रद्धापूर्वक पूजा संपन्न

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा गुरुवार देर रात श्री बदरीनाथ धाम में वराह जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर तप्त कुंड के निकट स्थित पंच शिलाओं में से एक प्रसिद्ध वराह शिला की पूजा-अर्चना की गई। भगवान विष्णु के दस अवतारों में वराह तीसरा अवतार है, जो समुद्र में छुपे दानव हिरण्याक्ष का वध कर भू लोक को उसके भय से मुक्त करने के लिए प्रकट हुए थे।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि हर वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को वराह जयंती के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में विशेष पूजा का आयोजन होता है। इस वर्ष भी रावल अमरनाथ प्रसाद नंबूदरी ने वराह शिला की पूजा-अर्चना और अभिषेक किया। इस मौके पर भगवान विष्णु के अवतार भगवान वराह के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए जगत कल्याण की प्रार्थना की गई।

इसे भी पढ़ें – महिला सारथी योजना: सरकार देगी 50% सब्सिडी पर वाहन, देहरादून से होगी शुरुआत

पूजा के दौरान धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, आचार्य अमित बंदोलिया, रघुवीर पुंडीर, नारायण नंबूदरी, राजेश नंबूदरी और दर्शन कोटवाल भी उपस्थित रहे।

admin

Leave a Reply

Share