पूर्वांचल को वंदे भारत का तोहफा: मेरठ-लखनऊ ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक विस्तारित करने की तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए सर्वे को मंजूरी दे दी है। नए साल में वाराणसी से मेरठ के बीच यह सीधी सेवा शुरू होने की संभावना है, जिससे पूर्वांचल के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
यह ट्रेन वाराणसी-मेरठ के बीच सीधी सेवा प्रदान करने वाली पहली ट्रेन होगी। फिलहाल वाराणसी, पीडीडीयूनगर, आजमगढ़ और गाजीपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से मेरठ के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है। प्रस्तावित विस्तार से इन क्षेत्रों के यात्रियों को सीधा लाभ होगा।
31 अगस्त से शुरू हुई मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को यात्रियों की कमी का सामना करना पड़ा। इस स्थिति को देखते हुए इसे वाराणसी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रूट, ठहराव, समय और किराये जैसे मुद्दों पर सर्वेक्षण जारी है। जनप्रतिनिधियों की मांग और रेल मंत्रालय को भेजे गए पत्रों के बाद यह कदम उठाया गया है।