वात्सल्य योजना के तहत 4 करोड़ 47 लाख रुपए लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर

वात्सल्य योजना के तहत 4 करोड़ 47 लाख रुपए लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर

देहरादून, 6 सितंबर – आज शनिवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत लाभार्थियों को 4 करोड़ 47 लाख रुपए से अधिक की राशि जारी की। उन्होंने कैंप कार्यालय पर डीबीटी के माध्यम से तीन महीने की सहायता राशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की।

रेखा आर्या ने बताया कि इस योजना की शुरुआत वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान की गई थी। इसमें उन बच्चों को ₹3000 मासिक सहायता दी जाती है जिन्होंने अपने अभिभावकों को खो दिया। मंत्री ने कहा कि मई 2025 तक की धनराशि पहले ही जारी की जा चुकी थी।

शनिवार को जून माह के 5308 लाभार्थियों को 1 करोड़ 59 लाख 24 हजार, जुलाई माह के 5276 लाभार्थियों को 1 करोड़ 58 लाख 28 हजार और अगस्त माह के 5242 लाभार्थियों को 1 करोड़ 57 लाख 26 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए।

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ तब तक मिलता है जब तक लाभार्थी 21 वर्ष का नहीं हो जाता। वहीं, बालिका लाभार्थियों के विवाह या सेवायोजन के बाद भी उन्हें योजना से बाहर कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री धामी ने 13 महिलाओं को तीलू रौतेली और 33 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

इस अवसर पर विभागीय निदेशक बंसी लाल राणा, सीपीओ अंजना गुप्ता और डिप्टी सीपीओ राजीव नयन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share