विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए आज से भाजपा के दिग्‍गज नेताओं का वेस्‍ट यूपी में दौरा

विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए आज से भाजपा के दिग्‍गज नेताओं का वेस्‍ट यूपी में दौरा

विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए आज शनिवार से भाजपा के दिग्‍गज नेताओं का वेस्‍ट यूपी में दौरा होगा। इस दौरान पार्टी प्रत्‍याशियों और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस क्षेत्र में पहले चरण का नामांकन पूरा होते ही भाजपा पश्चिम में पूरी ताकत झोंक दी है। गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को कैराना में घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद शामली में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जीत का मंत्र देंगे। शाम पांच बजे शाह मेरठ में बैठक लेंगे। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर में बुलंदशहर में विशिष्टजनों के साथ बैठक करेंगे। शाम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सहारनपुर आएंगे।

कुछ इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश भाजपा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह शनिवार दोपहर ढाई बजे पब्लिक इंटर कालेज के मैदान पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। इसके बाद वह कैराना में कार्यकर्ताओं के साथ बात करने के बाद कस्बे में घर-घर जाकर वोट मांगेंगे। तीन बजे शामली स्थित होटल ओरचिड में 45 मिनट शामली और बागपत जनपद के पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे और जीत का मंत्र देंगे। इसके बाद मेरठ के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम सवा पांच बजे मेरठ में एक होटल में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीपी नड्डा दोपहर एक बजे बिजनौर के नगीना में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर दो बजे हेलीकाप्टर से बुलंदशहर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से नुमाइश मैदान स्थित निकुंज हाल जाएंगे और प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे।

योगी भी आए थे कैराना

शनिवार को अमित शाह शामली जिले के कैराना पहुंच रहे हैं। कैराना में बीते बरस नवंबर महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे, और अब पहुंच रहे हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह। शनिवार को अमित शाह कैराना में पलायन के जख्मों पर भरोसे का मरहम रखेंगे। अपने जनसंपर्क अभियान के तहत वह कैराना निवासी मिठाई के प्रसिद्ध् व्यापारी राकेश उर्फ टीटू के घर जाएंगे। इस दौरान वह कई अन्य परिवारों से भी बात करेंगे। अमित शाह कैराना के लोगों को भरोसा दिलाने आ रहे हैं कि आप अब पूरी तरह सुरक्षित प्रदेश में हैं। भाजपा सरकार में कोई गुंडा आपको ना डरा सकता है और ना ही आपको नुकसान पहुंचा सकता है। तीन महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पलायन के बाद कैराना वापस लौटे परिवारों के साथ बातचीत की थी। इस दौरान पीडि़त परिवारों और कैराना के लोगों ने योगी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि भाजपा सरकार ने जो कहा था, वह कर दिखाया।

admin

Leave a Reply

Share