उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून में वैज्ञानिकों और छात्रों से करेंगे बातचीत

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून में वैज्ञानिकों और छात्रों से करेंगे बातचीत

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज (शनिवार) को दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंच रहे हैं। अपने दौरे के पहले दिन वे भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) में वैज्ञानिकों, शिक्षकों और छात्रों से मिलेंगे। दूसरे दिन उनका कार्यक्रम राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) और एम्स ऋषिकेश का दौरा करने का है।

आईआईपी में वैज्ञानिकों से संवाद
उपराष्ट्रपति धनखड़ शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वे आईआईपी मोहकमपुर जाएंगे, जहां वे संस्थान के वैज्ञानिकों, शिक्षकों और छात्रों से रूबरू होंगे। यह कार्यक्रम करीब चार बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद उपराष्ट्रपति राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे और रात का विश्राम वहीं करेंगे।

दूसरे दिन आरआईएमसी और एम्स ऋषिकेश का दौरा
रविवार को उपराष्ट्रपति धनखड़ सुबह दस बजे राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज का भ्रमण करेंगे। यहां वे करीब एक घंटे का समय बिताएंगे। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश पहुंचेंगे, जहां वे एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे और “मां के नाम एक पौधा” अभियान के तहत पौधरोपण करेंगे। एम्स में उनका कार्यक्रम करीब एक बजे तक चलेगा। इस दौरान वे चिकित्सकों और छात्रों से भी संवाद करेंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इसे भी पढ़ें – केदारनाथ में हेलिकॉप्टर दुर्घटना: MI-17 से छिटककर नदी में गिरा क्रिस्टल हेलिकॉप्टर

उच्चस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
उपराष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद रहेंगी और यात्रा के दौरान ट्रैफिक को भी नियंत्रित किया जाएगा।

admin

Leave a Reply

Share