ऋषिकेश में विजय दिवस पर बलिदानी सैनिकों के परिजनों को किया गया सम्मानित
ऋषिकेश के मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में सोमवार को विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पालिका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बलिदानी सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक ‘वंदे मातरम’ गान से हुई।
कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले दिनेश चंद्र कुमाईं, चंद्रवीर सिंह रावत, चंद्र प्रकाश पैन्यूली और जम्मू-कश्मीर में बलिदान हुए नरेंद्र गोदियाल के परिजनों को विशेष अतिथि स्वामीनारायण आश्रम के प्रबंधक सुनील भगत ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसमें शिवानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, स्वामी नारायण आश्रम शिक्षण संस्थान, पूर्णानंद इंटर कॉलेज, पूर्णानंद पब्लिक स्कूल और संस्कार सृजन स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
स्वामी नारायण आश्रम के प्रबंधक सुनील भगत ने भारतीय सेना के बलिदान और सेवा को नमन करते हुए सैनिकों की सराहना की। अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने कार्यक्रम में शामिल बलिदानी सैनिकों के परिजनों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मनोज बिष्ट, रामकृष्ण पोखरियाल, सुषमा नेगी, वंदना थलवाल, मीनू गोडियाल, विनोद सकलानी, दिनेश भट्ट और गंगाराम बलूनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।