विकासनगर में छिबरौ पावर हाउस के पास कार खाई में गिरने से हिमाचल के युवक की मौत
विकासनगर के छिबरौ पावर हाउस के पास एक दर्दनाक हादसे में कार खाई में गिरने से हिमाचल प्रदेश के युवक की मौत हो गई, जबकि कार चालक और उसकी चार वर्षीय पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कार सीधे टोंस नदी किनारे जाकर फंस गई, और अंकित नामक युवक छिटक कर नदी में जा गिरा। देहरादून सिटी कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होने पर कालसी थाने की पुलिस और एसडीआरएफ टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ पोस्ट डाकपत्थर से अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खाई में उतरकर पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को सड़क तक पहुंचाना मुश्किल होने के कारण एसडीआरएफ के फ्लड एक्सपर्ट जवानों ने सूझबूझ से टोंस नदी के मार्ग का उपयोग करते हुए स्ट्रेचर के माध्यम से उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुँचाया।
घायलों में जयपाल (32) पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम दोऊ, उनकी चार वर्षीय पुत्री ताशी चौहान, और अंकित (25) पुत्र दिलीप सिंह निवासी ग्राम जामना, तहसील कमरो, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश शामिल थे। सभी को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया, जबकि जयपाल और ताशी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
कालसी थाने के दारोगा नीरज कठैत ने बताया कि गंभीर घायल पिता-पुत्री को देहरादून के ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। थानाध्यक्ष कालसी भुवन चंद्र पुजारी के अनुसार हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।