विकासनगर में संरक्षित पशु कटान का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर – दून पुलिस ने विकासनगर के बैराज झूला पुल के पास अवैध रूप से संरक्षित पशु कटान करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से धारदार हथियार, पशु कटान के उपकरण और अन्य सामग्री बरामद हुई है। सभी आरोपी विकासनगर के कुंजा ग्रांट क्षेत्र के रहने वाले हैं और पूर्व में भी गौकशी, एनडीपीएस और अन्य अपराधों में जेल जा चुके हैं।
**अवैध कटान की यह थी साजिश**
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नदी किनारे घूमने वाले आवारा पशुओं को जंगल में ले जाकर उनका अवैध रूप से कटान करते थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि बैराज झूला पुल के पास कुछ लोग इस प्रकार की गतिविधि में संलिप्त हैं, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इस गिरोह को पकड़ा।
**गिरफ्तार आरोपियों की सूची:**
1. अब्दुल रहमान (30) पुत्र इरफान
2. शहबान (20) पुत्र इरफान
3. राशिद उर्फ नीलू (40) पुत्र अख्तर
4. शौकीन उर्फ लुटिया पुत्र स्वर्गीय लतीफ
5. आशिक (28) पुत्र सलीम
6. सुलेमान (55) पुत्र वाहिद
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध पशु कटान करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।