विकासनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 1600 मी दौड़ प्रतियोगिता, इन्होने मारी बाजी

 विकासनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 1600 मी दौड़ प्रतियोगिता, इन्होने मारी बाजी

विकासनगर, 28 अगस्त – राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विकासनगर एथलेटिक क्लब द्वारा डाकपत्थर बैराज ग्राउंड में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में न केवल उत्तराखंड बल्कि उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से आए खिलाड़ियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह उत्साहपूर्ण माहौल में हुई। दौड़ में बड़ी संख्या में धावकों ने भाग लिया और दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में नितिन भंडारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि जुनैद दूसरे और संदीप यादव तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में अनीशा ने शानदार दौड़ लगाकर पहला स्थान हासिल किया, तनुश्री चौहान दूसरे स्थान पर रहीं और सारिका नाज़ तीसरे स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह ने युवाओं को खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं बल्कि युवाओं को अनुशासन, मेहनत और एकजुटता का पाठ भी पढ़ाते हैं। साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह बिट्टू और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य डाकपत्थर सुरेन्द्र सिंह चौहान थे। इसके अलावा रेनबो चिल्ड्रंस अकादमी बाड़वाला के प्रबंधक निशांत पंवार, ग्राम प्रधान बदामावाला श्रीमती देविका चौहान, इरिगेशन विभाग से जिशान अली, ग्राम प्रधान धालीपुर मोहम्मद खालिद और ग्राम प्रधान पपड़ियान आशीष बिष्ट भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेलकूद के महत्व के बारे में जानकारी दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विकासनगर एथलेटिक क्लब को चौथे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

इसे भी पढ़ें – सतपुली में सब ट्रेजरी अफसर घूस लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने देहरादून स्थित घर पर भी मारा छापा

क्लब के कोच और पूर्व सैनिक सुख लाल थापा ने बताया कि क्लब लगातार युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है।  इस मौके पर सुरेश नौटियाल, अजय, ऋषभ जसवाल, राजन गुप्ता, विकास यादव, हरदीप सिंह, प्रदीप कुमार, आयुष, संदीप और विनोद वर्मा भी मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share