विकासनगर में होली पर रेस्टोरेंट में आगजनी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पार्टी में हुआ था विवाद

देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में होली के दिन रेस्टोरेंट में आगजनी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रेस्टोरेंट में होली मनाने से रोकने पर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।
ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, होली के दिन विकासनगर क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान कुछ अन्य युवक रेस्टोरेंट पहुंचे। कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि रेस्टोरेंट पहले से ही बुक है और अतिरिक्त पार्टी की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसके बावजूद युवकों ने जोर देकर रेस्टोरेंट में बैठने की बात कही और कहा कि वे किसी को परेशान नहीं करेंगे।
लेकिन पार्टी के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। सूचना पर रेस्टोरेंट मालिक और पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट को बंद करवा दिया।
रेस्टोरेंट में लगाई आग, बाइक भी जली
रेस्टोरेंट मालिक का आरोप है कि दोपहर करीब 3:12 बजे उक्त युवक रेस्टोरेंट में वापस आए और आग लगाकर फरार हो गए। आग से रेस्टोरेंट के नौ केबिन, एक हॉल, किचन, स्टाफ रूम, गार्डन और चारों ओर की बांस की चहारदीवारी जलकर राख हो गई। रेस्टोरेंट में रखी सामग्री और एक बाइक भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में सागर (25) पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर ग्रांट हरबर्टपुर, थाना सहसपुर, दिनेश सिंह बिष्ट (22) पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम सीतलाखेत, तहसील रानीखेत, हाल निवासी जस्सोवाला, थाना सहसपुर और अंकुश कटारिया (23) पुत्र ओमपाल निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।