विकासनगर में शक्तिनहर में बहा लखीमपुर खीरी का मजदूर, तलाश फिर शुरू

विकासनगर में शक्तिनहर में बहा लखीमपुर खीरी का मजदूर, तलाश फिर शुरू

विकासनगर क्षेत्र में शक्तिनहर नहर में फिसलकर गिरने से एक मजदूर लापता हो गया। घटना बुधवार शाम मटक माजरी के पास हुई। लापता युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार मोहम्मद आरिफ हाल के दिनों में सेलाकुई थाना क्षेत्र के बड़ा रामपुर में रह रहा था। वह दिहाड़ी मजदूरी करता था। बुधवार को वह ई-रिक्शा से पत्नी, तीन वर्षीय बेटे और भाइयों के साथ कुल्हाल में भूराशाह की दरगाह गया था। शाम को लौटते समय मटक माजरी के पास बच्चे ने ई-रिक्शा गंदा कर दिया। इसे साफ करने के लिए आरिफ पानी लेने नहर के किनारे गया। अधिकारियों ने बताया कि उस समय नहर में पानी का स्तर कम था।

नहर के किनारे काई जमी होने से सतह फिसलन भरी थी। इसी दौरान आरिफ का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव वाली नहर में गिर गया। कुछ ही क्षणों में वह बहकर दूर चला गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। नहर में खोज अभियान शुरू किया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण देर शाम तलाश रोकनी पड़ी। गुरुवार को फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।

कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि परिजनों ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी है। घटना के समय आरिफ का छोटा भाई मोहम्मद आदिल उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया था। आदिल भी डूबने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद एक स्थानीय तैराक ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तब तक आरिफ तेज धारा में बह चुका था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तैराक आदिल को बचाने में लग गया, जिससे आरिफ तक समय पर नहीं पहुंच पाया।

इसे भी  पढ़ें – उत्तराखंड में 23 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना, एजेंसियां अलर्ट मोड पर

परिजनों ने बताया कि घटना अचानक हुई और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। शक्तिनहर में मजदूर के लापता होने के बाद क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है।

Saurabh Negi

Share