अब शिलान्यास और गजट नोटिफिकेशन में होगा विक्रम संवत और हिन्दू माह का भी उल्लेख

अब शिलान्यास और गजट नोटिफिकेशन में होगा विक्रम संवत और हिन्दू माह का भी उल्लेख

देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने एक अहम सांस्कृतिक निर्णय लेते हुए सभी सरकारी अधिसूचनाओं, गजट नोटिफिकेशनों, उद्घाटन पट्टिकाओं और शिलान्यास शिलाओं में अब तिथि के साथ-साथ विक्रम संवत और हिन्दू माह का भी उल्लेख अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए मुख्य सचिव को आवश्यक आदेश जारी करने को कहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है। इसीलिए जरूरी है कि सरकारी दस्तावेजों और स्मारकों में इसका उपयोग हो, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी देश की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी रहें।

मुख्य सचिव को सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से यह निर्देश जारी करने को कहा गया है कि भविष्य में जारी होने वाले सभी गजट नोटिफिकेशन, उद्घाटन एवं शिलान्यास पट्टिकाओं में विक्रम संवत एवं हिन्दू माह जैसे फाल्गुन, कृष्ण पक्ष या शुक्ल पक्ष का उल्लेख अनिवार्य रूप से किया जाए।

Saurabh Negi

Share