टिहरी में चम्बा के पास बन रही मिशनरी चर्च, ग्रामीण कर रहे विरोध

टिहरी में चम्बा के पास बन रही मिशनरी चर्च, ग्रामीण कर रहे विरोध

बताया जा रहा है कि बाहरी व्यक्ति विशेष द्वारा जुगड़गावं तानगला में धरासू रोड़, टिहरी गढ़वाल में में बाहरी व्यक्ति मिशनरी चर्च का निर्माण किया जा रहा है। यह गाँव मुख्य सड़क से चार किलोमीटर दूरी पर है। इस गाँव की चम्बा से दूरी लगभग मात्रा 10 किलोमीटर है।

कुछ समय पहले गांव वालों के विरोध किया मगर उससे कोई लाभ नहीं हुआ। पिछले कुछ समय से गढ़वाल में हिन्दू लोगों की ईसाई समुदाय में धर्मांतरण की खबरें बहुत आती रही हैं। देवप्रयाग में ईसाई मिशनरी लंबे समय से धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। अभी हाल ही में देवप्रयाग भरपूर पट्टी खरसाड़ी गांव के एक परिवार ने ईसाई धर्म अपनाया और हिंदू देवी देवताओं को गालियां दे रहे थे।और अब ग्रामीड़ों की चिंता है की यह चर्च भी उसी मनोभाव से गाँव में बनाई जा रही है। साथ ही साथ अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो।

इसे भी पढ़ें  – श्रावण मास के दूसरे सोमवार को केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का उत्साह, आदि केदारेश्वर मंदिर में प्रसाद वितरण

कुछ लोग यह भी कहते सुने गए कि ईसाई समुदाय के लोग लोभ-लुभावन देकर धर्मांतरण करवाते है, हालाँकि गौरव न्यूज़ इस बात की पुष्टि नहीं करता है।

admin

Leave a Reply

Share