दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के खिलाड़ियों ने पहली ही प्रतियोगिता में जीते 5 पदक

दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के खिलाड़ियों ने पहली ही प्रतियोगिता में जीते 5 पदक

देहरादून – राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून के खिलाड़ियों ने अपनी पहली लॉन बॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 पदक जीतकर संस्थान और उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों पर किया कब्जा
संस्थान के सोवेंद्र भंडारी ने स्वर्ण पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि दीपक सिंह रावत ने रजत पदक हासिल किया। वहीं, साहिल, गौरव भट्ट और गंभीर सिंह चौहान ने कांस्य पदक अपने नाम किए।

सभी विजेता खिलाड़ी वर्तमान में संस्थान में अध्ययनरत हैं और कोच नरेश सिंह नयाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रतियोगिता स्थल पर उत्तराखंड पैरा लॉन बॉल एसोसिएशन के सचिव फिरोज खान के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने तेजी से खेल की बारीकियां सीखीं और दमदार प्रदर्शन किया।

संस्थान में जश्न का माहौल, भविष्य की तैयारियां जारी
इस उपलब्धि पर संस्थान में हर्ष का माहौल है। प्रधानाचार्य अमित शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया। इस सफलता से अन्य दृष्टि दिव्यांगजन भी प्रेरित हुए हैं और भविष्य में इस खेल में खुद को आजमाने के लिए उत्सुक हैं।

इसे भी पढ़ें – चंपावत में बनेगा उत्तराखंड का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, शासनादेश जारी

अब संस्थान के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने और एशियन एवं पैरा स्पोर्ट्स में देश के लिए पदक जीतने की तैयारी कर रहे हैं।

Saurabh Negi

Share