पिथौरागढ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

पिथौरागढ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

पिथौरागढ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। ठंड के कारण बूथाें पर फिलहाल छिटपुट वोटर ही नजर आए रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्‍याशी चन्‍द्रा पंत ने जिला मुख्‍यालय पर जीजीआइसी में बने बूथ पर अपना वोट डाल दिया है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि बूथों पर दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की भीड़ बढ़नी शुरू होगी। मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था चुस्‍त कर रखी है। विस क्षेत्र के कुल 1,05,711 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए पूरे क्षेत्र में 145 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव परिणाम की घोषणा 28 नवंबर को की जाएगी।

तीन प्रत्‍याशियों ने ठोंकी है ताल

पिथौरागढ़ विस सीट से भाजपा विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। भाजपा ने स्व.प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस से अंजू लुंठी ताल ठोंक रही हैं। तीसरे प्रत्याशी समाजवादी पार्टी से ललित मोहन भट्ट हैं। इस तरह तीन प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर शनिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया।

145 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं

उप चुनाव के प्रत्‍याशियों के भाग्य का फैसला सोमवार को क्षेत्र के 1,05, 711 लाख मतदाता करेंगे। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र में 145 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान को देखते हुए जिलाधिकारी ने नेपाल-चीन सीमा को सील कर दिया है। सोमवार को मतदान के चलते विधानसभा क्षेत्र में वाहनों का संचालन बंद रहेगा। विस क्षेत्र में लोकल टैक्सी, दोपहिया, निजी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। बाहर से आने वाले वाहनों को संबंधित बैरियर और चैकपोस्ट पर सम्पूर्ण यात्रा का कारण विवरण उपलब्ध कराए जाने बाद ही विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा।

admin

Leave a Reply

Share