पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, इस बीच कई जगहों से हिंसा की खबर सामने आई
कोलकाता, पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। 31 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस बीच कई जगहों से हिंसा की खबर आ रही है और उलबेरिया में तृणमूल नेता के घर में ईवीएम व वीवीपैट मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि तीसरे चरण में तीन जिलों हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की 31 सीटों पर कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं। हावड़ा की सात, हुगली की आठ और दक्षिण 24 परगना जिले की 16 सीटें हैं। इन सभी सीटों को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है और धारा 144 लागू है। पिछले विधानसभा चुनाव में इन 31 सीटों में से 30 पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमाया था। सिर्फ आमता सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी। तीसरे चरण में कुल 78,52,425 मतदाता 10,871 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। केंद्रीय बलों की 618 कंपनियां तैनात हैं। सबसे ज्यादा 307 कंपनियां दक्षिण 24 परगना जिले में तैनात हैं।
टीएमसी का आरोप
आरामबाग से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मोंडल ने कहा कि कई स्थानों पर स्थिति ठीक है, लेकिन जहां हम मजबूत हैं वहां ठीक नहीं है। बूथ 45 पर, लोगों ने टीएमसी के लिए मतदान किया, लेकिन वोट भाजपा को जा रहा है। अरंडी-II में, हमारे कार्यकर्ताओं को पीटा गया । केंद्रीय बल भी न्यूट्रल नहीं हैं। वे लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे हैं।
भाजपा के सभी आरोप झूठे : तृणमूल विधायक
डायमंड हार्बर से भाजपा प्रत्याशी दीपक हलदार ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे बूथ संख्या 180, 143 (दगिरा बडुलडंगा) पर लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। मैंने चुनाव आयोग के अधिकारियों से शिकायत की है। वहीं, दक्षिण 24 परगना जिले से तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला ने कहा है कि भाजपा के सभी आरोप झूठे हैं। जब कोई पार्टी कमजोर होती है, तो वह बेबुनियाद बयान देती है। ये लोग गुंडागर्दी करते हैं और पैसे देकर लोगों को बाहर से लाते हैं। वे जो भी कहते हैं वह झूठ है। दक्षिण 24 परगना में मतदाता टीएमसी और ममता बनर्जी के साथ हैं।
– प्रत्याशियों में बहस
मगराहाट पश्चिम विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस और आइएसएफ के प्रत्याशियों में एक बूथ के बाहर जमकर बहस हुई। तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी और राज्य के मंत्री गियासुद्दीन मोल्ला पर आइएसएफ के मइदुल इस्लाम ने डराने-धमकाने का आरोप लगाया है जबकि मोल्ला का कहना है कि मइदुल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं।
– चुनाव आयोग के अनुसार तीसरे चरण में सुबह नौ बजकर 11 मिनट तक पश्चिम बंगाल में 4.88 फीसद मतदान हुआ है।
– डायमंड हार्बर से भाजपा प्रत्याशी दीपक हलदार ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे दगिरा बडुलडंगा के बूथ नंबर 180,143 पर लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। मैंने चुनाव आयोग के अधिकारियों से शिकायत की है।
– कई जगह हिंसा
हुगली जिले के गोघाट में एक भाजपा समर्थक की मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और दो लोग हिरासत में लिए गए हैं। मृतका के परिजनों ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है। वहीं टीएमसी ने इससे इन्कार किया है। वहीं बगनान में तृणमूल के कैंप ऑफिस में तोड़फोड़ की खबर है। भाजपा पर आरोप लगा है। दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई का मामला सामने आया है।
– चुनाव आयोग के अनुसार हावड़ा जिले के एसी 177 उलूबेरिया उत्तर में सेक्टर 17 के सेक्टर अधिकारी तपन सरकार, रिजर्व ईवीएम के साथ गए और एक रिश्तेदार के घर पर सो गए। यह चुनाव आयोग के निर्देशों का घोर उल्लंघन है। अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और बड़ी सजा के लिए आरोप तय किए जाएंगे। सेक्टर अधिकारी से जुड़ी सेक्टर पुलिस को भी निलंबित करने का निर्देश दिया गया है। उक्त ईवीएम और वीवीपीएटी को स्टॉक से बाहर कर दिया गया है और इसका इस्तेमाल चुनाव में नहीं किया जाएगा।
– टीएमसी नेता के घर पर ईवीएम और वीवीपीएटी मिलने से हड़कंप
उलुबेरिया में टीएमसी नेता के घर पर ईवीएम और वीवीपीएटी मिलने से हड़कंप। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर गौतम घोष नामक उक्त तृणमूल नेता के घर के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। चुनाव आयोग ने कहा कि सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। ये रिजर्वड ईवीएम थे। इनको चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। संलिप्त लोगों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी।
– पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। तारकेश्वर के एक मतदान केंद्र में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए।
– पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना में डायमंड हार्बर से भाजपा उम्मीदवार दीपक हल्दार ने अपना वोट डाला।
इन सीटों पर मतदान
दक्षिण 24 परगना की 16 सीटों पह मतदान- कैनिंग पूर्व, बारुईपुर पश्चिम, मगराहाट पूर्व (सुरक्षित), बासंती (सुरक्षित), कुलतली (सुरक्षित), कुल्पी, रायदीघी, मंदिरबाजार (सुरक्षित), मगराहाट पश्चिम, डायमंड हार्बर, फलता, सतगछिया, बिष्णुपुर (सुरक्षित), जयनगर (सुरक्षित), बारुईपुर पूर्व (सुरक्षित), कैनिंग पश्चिम (सुरक्षित)।
हुगली की आठ सीटों पर मतदान- पुरसुड़ा, आरामबाग (सुरक्षित), गोघाट (सुरक्षित), खानाकुल, जंगीपाड़ा, हरिपाल, धनियाखाली (सुरक्षित), तारकेश्वर।
हावड़ा की सात सीटों पर चुनाव- आमता, उदयनारायणपुर , जगतबल्लभपुर, उलबेरिया उत्तर (सुरक्षित), उलबेरिया दक्षिण, श्यामपुर, बगनान।
चर्चित चेहरे
स्वपन दासगुप्ता – भाजपा।
असीमा पात्र व डॉ. निर्मल माझी- तृणमूल कांग्रेस।
कांति गांगुली- माकपा।
हॉट सीटें
रायदीघी- आलोक जलदाता ( टीएमसी), कांति गांगुली (माकपा), शांतनु बापुली (भाजपा)।
तारकेश्वर- स्वपन दासगुप्ता (भाजपा), रमेंदु सिंहराय (टीएमसी), सुरजीत घोष (माकपा)।
उलबेरिया उत्तर- डॉ. निर्मल माझी (टीएमसी), चिरन बेरा (भाजपा), अशोक दलुई (माकपा)।
आठ चरण में चुनाव और दो मई को नतीजे
राज्य में 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में मतदान होने हैं। पहले चरण का मतदान 27 मार्च और दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल, 6 अप्रैल को यानी आज तीसरे चरण का मतदान, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को पांचवें, 22 अप्रैल को छठे, 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आठवें चरण का मतदान होगा। नतीजे दो मई को आएंगे।