डॉ. वीरेंद्र आज़म व सुरेंद्र चौहान बने पेड न्यूज मॉनीटरिंग कमेटी के सदस्य

डॉ. वीरेंद्र आज़म व सुरेंद्र चौहान बने पेड न्यूज मॉनीटरिंग कमेटी के सदस्य

सहारनपुर। जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। इसी के तहत बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वीरेंद्र आज़म तथा प्रोगेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक एवं पत्रकार सुरेंद्र चौहान को चुनाव के दौरान पेड न्यूज़ मापदंड के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने जिला स्तरीय पेड न्यूज मॉनीटरिंग कमेटी ( एमसीएमसी ) का गठन किया है। जिसमे जिला निर्वाचन अधिकारी व उपजिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक निदेशक सूचना तथा आल इंडिया रेडियो से संबद्ध डॉ. वीरेंद्र आज़म तथा सुरेंद्र चौहान को सदस्य नामित किया गया है।
यह कमेटी चुनाव के दौरान इलेक्ट्रिॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया द्वारा प्रकाशित समाचारों तथा राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों और उनके समर्थकों द्वारा जारी विज्ञापनों की निगरानी कर देखेगी कि कहीं आयोग द्वारा जारी आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है। डा. आजम व चौहान पिछले लोकसभा, विधान सभा तथा स्थानीय निकाय चुनाव में भी कमेटी के सदस्य रह चुके हैं।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share