वक्फ संशोधन विधेयक: मुस्लिम पक्षकारों ने जेपीसी को सौंपा 20 सूत्रीय ज्ञापन

वक्फ संशोधन विधेयक: मुस्लिम पक्षकारों ने जेपीसी को सौंपा 20 सूत्रीय ज्ञापन

लखनऊ में मंगलवार को वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक आयोजित की गई। मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने विधेयक के प्रावधानों पर चिंता जताते हुए 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वक्फ बोर्ड की शक्तियों को कम करने, जिलाधिकारियों के अधिकार बढ़ाने, वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने और चुनाव प्रक्रिया समाप्त करने के प्रस्तावों का विरोध किया गया।

प्रतिनिधियों का कहना है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए हानिकारक हो सकता है। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और अन्य मौलानाओं ने इन प्रावधानों को धार्मिक संपत्तियों की सुरक्षा के खिलाफ बताते हुए विरोध दर्ज कराया।

जेपीसी के सदस्य और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बताया कि यह समिति का अंतिम दौरा है, और सभी हितधारकों से प्राप्त सुझाव समिति अध्यक्ष जगदंबिका पाल को सौंपे जाएंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कार्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

admin

Share