राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी टिहरी में अपशिष्ट जल प्रबंधन और सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 24 फरवरी 2025: राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी, टिहरी गढ़वाल में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे और महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अपशिष्ट जल प्रबंधन, पर्यावरण जागरूकता और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर छात्रों को जागरूक करना था।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित एनएसएस के संयोजक, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी और अन्य प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बढ़ते जल प्रदूषण और अपशिष्ट जल के अव्यवस्थित निस्तारण से पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। इसके समाधान हेतु उचित प्रबंधन आवश्यक है।
प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की सेवा करना होना चाहिए। उन्होंने अपशिष्ट जल प्रबंधन की विधियों को विस्तार से समझाया और बताया कि कैसे जल संसाधनों का सही तरीके से संरक्षण किया जा सकता है।
कार्यशाला के दौरान सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों को लेकर भी चर्चा की गई। छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 56 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला के अंत में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। आयोजकों ने इस तरह के जागरूकता अभियानों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।