उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, देहरादून में आज बारिश
देहरादून मौसम के लिहाज से उत्तराखंड में इन दिनों कहीं धूप, कहीं छांव जैसी स्थिति है। ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क है तो पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं और बीच-बीच में बारिश भी हो रही है। शनिवार सुबह देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे मौसम ठंडा हो गया। वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, देहरादून समेत पांच जिलों में अगले कुछ दिन हल्की बारिश की संभावना है, जबकि अन्य मैदानी जिलों में चटख धूप खिलने से तापमान में इजाफा हो सकता है।
शुक्रवार को मैदान में सुबह से ही चटख धूप खिली रही, जिससे तापमान में भी इजाफा हुआ। वहीं, पर्वतीय इलाकों में दिनभर बादल मंडराते रहे। हालांकि, शाम तक कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिन टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 35.0 21.8
उत्तरकाशी 33.8 19.7
मसूरी 24.5 14.9
टिहरी 26.6 16.2
हरिद्वार 36.7 23.5
जोशीमठ 25.8 13.1
पिथौरागढ़ 29.5 17.0
अल्मोड़ा 23.2 16.7
मुक्तेश्वर 24.1 14.5
नैनीताल 24.8 14.0
यूएसनगर 36.0 24.0
चंपावत 26.0 12.