टनकपुर : पालिका बोर्ड की बैठक में शीघ्र ही नगर में पॉलीथिन हटाओ अभियान चलाने समेत कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। शनिवार को पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता व पालिका के प्रभारी ईओ तहसीलदार खुशबू पांडेय के संचालन में आयोजित बोर्ड बैठक में नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चलाने के साथ आवश्यक सफाई उपकरण व कीटनाशक दवाइयां क्रय करने के प्रस्ताव रखे गए। साथ ही नगर क्षेत्र के लोगों से सफाई व्यवस्था में पालिका को सहयोग देने, सड़कों व नालियों में कूड़ा न डालने को कहा गया। कूड़ा सिर्फ पालिका के वाहनों में डालने व नगर के नालियों के ऊपर स्लेप नही डालने को कहा गया। मार्ग में व नालियों में कूड़ा डालने वाले दोषियों के खिलाफ पांच हजार रुपये का जुर्माना अर्थदंड वसूले जाने की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। वही नगर क्षेत्र में पेयजल समस्या को देखते हुए जल संस्थान से 20 हैंड पंप लगाने की मांग की गई। इसके अलावा कई अन्य प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, सभासद हसीब अहमद, रईस अहमद, दीपक बेलवाल, पूजा देवी, किशोर हर्बोला, सविता बिष्ट, प्रकाश पांडेय, पालिका के ्रवरिष्ठ लिपिक बसंत चन्द, कैलाश पटवाल, विनोद बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि सुनील वाल्मिकी आदि मौजूद रहे।
Home » नगर में शीघ्र चलाया जाएगा पॉलीथिन हटाओ अभियान