शीतकालीन चारधाम यात्रा की योजना तैयार, पूरे साल यात्रा के लिए प्रयासरत सरकार – सीएम धामी
शीतकाल में चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने विशेष योजना तैयार की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा को 12 महीने जारी रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान शीतकालीन स्थलों पर मुख्यमंत्री, मंत्री, और भाजपा पदाधिकारी प्रवास कर तीर्थयात्रियों को आकर्षित करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा में विधायक आशा नौटियाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा कि केदारनाथ विधानसभा की जनता ने जो विश्वास भाजपा और आशा नौटियाल में व्यक्त किया है, उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने इसे सनातन की जीत बताते हुए कहा कि यह जीत उन विचारधाराओं की हार है जो क्षेत्रवाद, जातिवाद, और धर्म की राजनीति को बढ़ावा देती हैं।
इसे भी पढ़ें -बदरीनाथ और हेमकुंड में बर्फबारी का अभाव, शीतलहर ने बढ़ाई दिक्कतें
सरकार की योजना के तहत शीतकालीन प्रवास के दौरान जनता दर्शन, लोकार्पण, और शिलान्यास जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह पहल न केवल तीर्थयात्रा को बढ़ावा देगी, बल्कि क्षेत्र में विकास कार्यों को भी गति देगी।