बीकेटीसी का तीर्थयात्रियों से शीतकालीन पूजाओं में भाग लेने की अपील
शीतकालीन यात्राएं शुरू होने के बाद श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने तीर्थयात्रियों से शीतकालीन पूजाओं में भाग लेने की अपील की है। मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 दिसंबर को पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से चारधाम शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद से तीर्थयात्रियों में शीतकालीन यात्रा और पूजाओं के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। शीतकालीन पूजाएं श्री बदरीनाथ धाम की योग बदरी पांडुकेश्वर और नृसिंह मंदिर जोशीमठ, तथा श्री केदारनाथ धाम और मद्महेश्वर जी की श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में संपन्न हो रही हैं। इसके अलावा तृतीय केदार तुंगनाथ जी की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्केटेश्वर मंदिर, मक्कूमठ में पहुंच गई है।
शीतकालीन पूजाओं में अब तक 3,000 से अधिक तीर्थयात्री शामिल हो चुके हैं। इनमें से 2,230 तीर्थयात्रियों ने श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में, 1,069 ने नृसिंह मंदिर, जोशीमठ में, और 65 तीर्थयात्रियों ने योग बदरी पांडुकेश्वर में पूजा-अर्चना की है।
वहीं दूसरी ओर, श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धामों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों की एक-एक प्लाटून तैनात की गई है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस और बीकेटीसी के कर्मी भी मंदिरों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं।
बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी ने तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया कि वे अधिक संख्या में शीतकालीन पूजा स्थलों पर पहुंचकर भगवान बदरीविशाल और केदारनाथ जी की पूजा-अर्चना में शामिल हों।