मसूरी में इस बार 24 दिसंबर से शुरू होगा विंटरलाइन कार्निवल

मसूरी में इस बार 24 दिसंबर से शुरू होगा विंटरलाइन कार्निवल

मसूरी – मसूरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से विंटरलाइन कार्निवल 24 से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, एडवेंचर खेल, मनोरंजन कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताएँ और स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा देने वाले कई स्टॉल लगाए जाएंगे।

मंगलवार को राजपुर रोड स्थित मंथन सभागार में हुई समीक्षा बैठक में मसूरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को कार्निवल को भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एडवेंचर गतिविधियाँ, प्रतियोगिताएँ, फूड फेस्टिवल, मोटर बाइक रैली, मैराथन, नेचर वॉक, स्टार गेजिंग, हिस्ट्री वॉक और विंटेज रैली पर चर्चा हुई।

मंत्री ने पार्किंग, ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, बोनफायर पॉइंट और स्वच्छता से जुड़े इंतजाम समय पर पूरा करने को कहा, ताकि पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने स्थानीय कलाकारों को मंच देने और उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को प्रमुखता से प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। फूड फेस्टिवल में मिलेट आधारित क्षेत्रीय व्यंजनों और पारंपरिक पहाड़ी भोजन को शामिल करने पर विशेष जोर दिया गया।

इसे भी पढ़ें – नानकमत्ता में बुर्का पहने दो नाबालिग बहनों के साथ दो युवक मिले, एक पकड़ाया; मामला पुलिस तक पहुँचा

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल, सीडीओ अभिनव शाह, एमडीडीए सचिव मोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share