किसान की दिशा व दशा सुधारने मे कांग्रेस की सरकार बनना जरूरी—चो0 रामकुमार वालिया

किसान की दिशा व दशा सुधारने मे कांग्रेस की सरकार बनना जरूरी—चो0 रामकुमार वालिया

देहरादून- भारतीय किसान कांग्रेस के नव नियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री चो0 रामकुमार वालिया ने कहा है की मैं सब से पहले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी एवं किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नाना पटोले जी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी हाई कमान का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होने मुझे कांग्रेस पार्टी के एक महत्वपूर्ण विभाग किसान कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त कर मुझे किसानो की समस्याओं को उजागर करने तथा उन्हे जागरूक कर कांग्रेस पार्टी के साथ जोडने का जो कार्य सोपा है मैं उसे पूरी मेहनत एवं ईमानदारी से निभाने का कार्य करूंगा ।उन्होने कहा की किसान की दशा एवं दिशा सुधारने के लिए भारत के किसान भाईयो से अपील की कांग्रेस के प्रत्याशियो को वोट देकर देश मे कांग्रेस की सरकार बनवाने का कार्य करे।तभी देश के किसान की दशा एवं दिशा मे सुधार हो सकता है ।उन्होने कहा की देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था की केन्द्र मे भाजपा की सरकार बनते ही किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया जायेगा लेकिन वो अपने वादे से मुकर गए।बल्कि इन्होने विजय माल्या से 30करोड़ का भाजपा पार्टी फंड मे चंदा लेकर देश का 10हजार करोड रूपये से भी अधिक पैसा लेकर देश से भगाने का कार्य किया।आज भाजपा सरकार की अनदेखी से हर साल लगभग 12000किसान आत्महत्या कर रहे हैं ।2008मे कांग्रेस की सरकार ने 60000करोड़ से अधिक लोन माफ किए गए थे।भाजपा सरकार मे उद्योग पतियो को 3.50 लाख करोड़ से अधिक का कर छूट दिया जाता है ।इस साल बजट मे कृषि विकास योजना का आवंटन घटाकर 3019करोड़ कर दिया गया हैं जो की कांग्रेस सरकार के समय ये कृषि विकास योजना 8444करोड़ थी।राज्य विधानसभा चुनावो मे जहा जहा कांग्रेस की सरकार बनी वहा पे किसानो का कर्ज माफ किए गए।उन्होने किसानो से अपील की सब को एक जुट होकर कांग्रेस को जितना होगा तभी किसान का सुधार होगा।

Related articles

Leave a Reply

Share