जोशीमठ: कार में मिला महिला का कंकाल, हत्या कर जिंदा जलाने की आशंका, युवक फरार

जोशीमठ (चमोली): तपोवन क्षेत्र में नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक जली हुई कार के अंदर महिला का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। शनिवार रात करीब साढ़े नौ से दस बजे के बीच हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार में महिला का कंकाल मिलने और साथ में मौजूद युवक के फरार होने से हत्या और साजिश की आशंका गहराती जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीते शनिवार को कर्नाटक नंबर की एक मारुति रिट्ज कार में युवक और युवती को जोशीमठ क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया था। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को भी इस कार को इलाके में देखा था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह कार बंगलुरु निवासी संतोष कुमार के नाम पर पंजीकृत है। संतोष कुमार का पता डी नंबर 55, आर नंबर 8, द्वितीय तल, ग्रीन फ्यूचर होटल, कस्तूरी नगर, बंगलुरु, कर्नाटक दर्ज है। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कर उसे कार में ही जिंदा जलाया गया हो सकता है। फिलहाल युवक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने महिला के कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के पीछे के कारणों की जांच जारी है और विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है। मामले में पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है ताकि तकनीकी आधार पर साक्ष्य जुटाए जा सकें।