देहरादून में बेरोज़गार नर्सों पर हमले के विरोध में मार्च कर रहीं महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में

देहरादून में बेरोज़गार नर्सों पर हमले के विरोध में मार्च कर रहीं महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में

देहरादून में सोमवार को बेरोज़गार नर्सिंग अभ्यर्थियों पर हुए कथित हमले के विरोध में सचिवालय की ओर बढ़ रही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह विरोध मार्च प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सबHASH रोड से शुरू हुआ था। पुलिस ने रास्ते में बैरिकेड लगाकर मार्च को रोक दिया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की। बाद में सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस वैन से एकता विहार ले जाया गया।

फोकस कीवर्ड महिला कांग्रेस प्रदर्शन के संदर्भ में इससे पहले नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले सैकड़ों बेरोज़गार नर्सिंग अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर रहे थे। हाथीबड़कला क्षेत्र में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प करीब दो घंटे तक चली। इसी दौरान एक महिला कांस्टेबल द्वारा एक महिला प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

इसे भी पढें – तिम्मरसैंण गुफा में प्राकृतिक बर्फ शिवलिंग का दिव्य प्रकट होना, श्रद्धालु उमड़े

नर्सिंग एकता मंच के राज्य अध्यक्ष नवल पुंदीर ने कहा कि अभ्यर्थी कई दिनों से वार्षिक भर्तियों और आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला कांग्रेस प्रदर्शन के समर्थन में नर्सिंग अभ्यर्थियों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी सभी मांगों पर निर्णय नहीं लेती।

Saurabh Negi

Share