महिला प्रीमियर लीग में उत्तराखंड की बेटियों का जलवा, प्रेमा रावत RCB में 1.20 करोड़ में शामिल
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के मिनी ऑक्शन में उत्तराखंड की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह बनाई। बागेश्वर के सोमाटी गांव की प्रेमा रावत को रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (RCB) ने उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये से 12 गुना अधिक 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा। देहरादून की नंदिनी और टिहरी की राघवी को भी क्रमशः RCB और दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया।
इसके साथ ही, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एकता बिष्ट को उनकी टीम ने रिटेन किया है। यह सफलता उत्तराखंड प्रीमियर लीग में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का परिणाम है।
अन्य खिलाड़ी और चयन
- नंदिनी और राघवी के लिए यह खुशी दोगुनी है क्योंकि हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली थी।
- हालांकि, स्नेहा राणा पर इस बार किसी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया।
उत्तराखंड की इन बेटियों की उपलब्धि ने राज्य का नाम गर्व से ऊंचा किया है, और यह अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।