भारत सरकार से 25 हजार रुपये तक का इनाम और 15 अगस्त को लाल किले में आमंत्रण पाने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली, 12 जुलाई — अगर आप देशभक्ति से ओतप्रोत हैं और महिलाओं के योगदान पर आपका ज्ञान मजबूत है, तो रक्षा मंत्रालय और MyGov द्वारा आयोजित इस विशेष ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेना न भूलें। “Role of Women in Shaping the New India” विषय पर आधारित यह क्विज अब 31 जुलाई 2025 तक उपलब्ध है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पांच मिनट में 20 सवालों के जवाब देने होंगे। यह क्विज हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। विजेताओं को ₹25,000 तक की नकद राशि जीतने का अवसर मिलेगा। साथ ही शीर्ष 200 प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर ऐतिहासिक लाल किले में होने वाले समारोह में विशेष आमंत्रण भी मिलेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी MyGov क्विज पोर्टल पर जा सकते हैं या पोस्टर पर दिए गए QR कोड को स्कैन कर सकते हैं।
Scan the QR or visit https://quiz.mygov.in/quiz/quiz-on-role-of-women-in-shaping-the-new-india/
इस पहल का उद्देश्य नए भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका को उजागर करना और युवाओं को देश के प्रति जागरूक बनाना है।