यमुनोत्री धाम की यात्रा होगी सुगम, पालीगाड़-जानकीचट्टी सड़क बनेगी डबल लेन

यमुनोत्री धाम की यात्रा होगी सुगम, पालीगाड़-जानकीचट्टी सड़क बनेगी डबल लेन

यमुनोत्री: यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा जल्द ही और आसान हो जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक सड़क को डबल लेन में बदलने के लिए संशोधित प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा है। इस परियोजना पर लगभग 4.25 अरब रुपये की लागत आएगी।

पालीगाड़-जानकीचट्टी मार्ग लगभग 23 किमी लंबा है और फिलहाल यह सिंगल लेन है। पहले इसे 12 फीट चौड़ा करने का प्रस्ताव था, लेकिन हाई पॉवर कमेटी ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद 10 फीट चौड़ाई का संशोधित प्रस्ताव तैयार किया गया, जिसमें सवा चार अरब रुपये का अनुमानित बजट है।

इस योजना के तहत मार्ग के ओजरी क्षेत्र में लगभग चार किमी लंबी सुरंग बनाने की भी योजना है। इसके बनने से यमुनोत्री धाम की यात्रा और सुगम हो जाएगी। कार्य नए साल में शुरू होने की संभावना है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी राहत मिलेगी।

admin

Share