यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने की तैयारी, पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा को भी मिली मंजूरी

चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहली बार यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने इस सेवा के लिए आवश्यक तैयारियां तेज कर दी हैं। यमुनोत्री धाम के समीप हेलिपैड पहले ही तैयार हो चुका है और दो बार सफल ट्रायल लैंडिंग भी की जा चुकी है। यदि यह सेवा शुरू होती है, तो केदारनाथ धाम की तर्ज पर श्रद्धालु अब हेलिकॉप्टर के माध्यम से भी यमुनोत्री धाम की यात्रा कर सकेंगे।
यमुनोत्री धाम के लिए अभी तक कोई हेली सेवा उपलब्ध नहीं थी, जिससे तीर्थयात्रियों को पांच से छह किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती थी। पैदल चलने में असमर्थ तीर्थयात्री घोड़े-खच्चर और पालकी का सहारा लेते हैं। लेकिन, पहली बार हेली सेवा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे बुजुर्ग यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। प्रारंभिक चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता देने पर विचार किया जा रहा है।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए सख्त एसओपी
चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ हेली सेवा में टिकटों की कालाबाजारी और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए इस बार सख्त एसओपी लागू की जाएगी। यूकाडा ने हेली सेवा के लिए एविएशन कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध किया है, जिसके तहत पहले से अनुबंधित नौ एविएशन कंपनियां ही केदारनाथ हेली सेवा संचालित करेंगी।
इसे भी पढ़ें – खिलाड़ियों का खेल खत्म, अब सरकार की बारी
हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा को मंजूरी
उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के लिए हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए हिंडन से पिथौरागढ़ हवाई सेवा को डीजीसीए की मंजूरी मिल गई है। इस रूट पर 42 सीटर विमान का संचालन किया जाएगा। वर्तमान में यूकाडा हवाई सेवा के लिए उपयुक्त एविएशन कंपनी के चयन की प्रक्रिया में है। यह सेवा शुरू होने से सीमांत जिले में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
यूकाडा की सीईओ सोनिका ने दी जानकारी
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की सीईओ सोनिका ने बताया कि यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका ट्रायल पूरा हो चुका है। इसके अलावा, हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा को भी मंजूरी मिल चुकी है, जिससे इस क्षेत्र की आवाजाही और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।