उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे धंसा, धाम व तीन गांवों का संपर्क कटा

उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे धंसा, धाम व तीन गांवों का संपर्क कटा

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी जनपद में भारी बारिश का असर यमुनोत्री हाईवे पर देखने को मिला। सोमवार सुबह जंगलचट्टी के पास हाईवे का करीब 130 मीटर हिस्सा धंस गया। इससे यमुनोत्री धाम समेत तीन गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया।

घटना के बाद यमुनोत्री धाम के साथ बनास, खरसाली, नारायणपुरी, फूलचट्टी और जनाकीचट्टी गांव प्रभावित हुए हैं। हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। स्थानीय लोगों ने एनएच विभाग से जल्द मार्ग खोलने की मांग की है।

जंगलचट्टी क्षेत्र में लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे एनएच टीम को दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के चलते हाईवे जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे आवाजाही मुश्किल बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें – उत्तरकाशी में मौसम ने फिर रोका राहत कार्य, राफ्ट से पहुंचाई गई जरूरी सामग्री

एनएच के ईई मनोज रावत ने बताया कि मशीन ऑपरेटरों की सुरक्षा को देखते हुए मौके पर सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल होते ही हाईवे खोलने का प्रयास तेज किया जाएगा।

Saurabh Negi

Share