इस बार आंगनबाड़ी केंद्रों में भी गूंजेगा ‘योगा फॉर चिल्ड्रन’, बच्चों को सिखाए जाएंगे विशेष योगासन

इस बार आंगनबाड़ी केंद्रों में भी गूंजेगा ‘योगा फॉर चिल्ड्रन’, बच्चों को सिखाए जाएंगे विशेष योगासन

देहरादून/उत्तराखंड – 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार उत्तराखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी योग की नई पहल देखने को मिलेगी। राज्य सरकार की योजना के तहत छोटे बच्चों को बचपन से ही योग के प्रति जागरूक किया जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को विधानसभा सभागार में हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि योग दिवस से एक सप्ताह पूर्व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को उनके लिए उपयुक्त योगासन सिखाने की तैयारी की जाए।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बच्चों की दिनचर्या में योग का समावेश जरूरी है और इसके लिए समाज व अभिभावकों दोनों को जागरूक होना होगा। इस बार महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, खेल विभाग और युवा कल्याण विभाग संयुक्त रूप से योग दिवस का आयोजन करेंगे। इसमें स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र, शिशु सदन के बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और उनके बच्चे शामिल होंगे। प्रशिक्षित ट्रेनर बच्चों और आम लोगों को आयु के अनुसार उपयुक्त योगासन कराएंगे।

इसे भी पढ़ें – एसजीआरआर विश्वविद्यालय में हयूमैनिटिज़ संकाय के छात्रों का आज हुआ फेयरवेल समारोह

बैठक में आगामी 23 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर गौलापार स्थित मानसखंड खेल परिसर में राज्य स्तरीय आयोजन की योजना बनाई जा रही है। बैठक में विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, सचिव चंद्रेश कुमार, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, उपनिदेशक शक्ति सिंह और स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश ममगाईं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share