ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पिटाई मामले में पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पिटाई मामले में पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

bemlesh devi ki police report ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी के पिटाई प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। पत्रकार की तरफ से एफआईआर दर्ज कराने वाले संदीप भंडारी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने पुलिस की निष्पक्षता और कार्यवाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे मामले की जटिलता और बढ़ गई है।

दूसरी ओर, योगेश डिमरी पर हमला करने वाले आरोपी सुनील बालिया उर्फ गंजा की पत्नी बिमलेश ने योगेश डिमरी, सुरेंद्र नेगी, अरविंद हटवाल, और वीरेंद्र बिष्ट समेत चार अन्य लोगों और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

बिमलेश के आरोप और कानूनी धाराएं-
बिमलेश ने अपने आरोप में कहा है कि कुछ लोग उनके घर में घुसकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गए। उस वक्त वह नहाने की अवस्था में थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने न सिर्फ धमकियां दीं बल्कि मारपीट और तोड़फोड़ भी की। बिमलेश ने योगेश डिमरी और अन्य पर धारा 115(2), 191(2), 191(3), 324(4), 333, 352(2), 352, और 74 के तहत आरोप लगाए हैं।


पुलिस की भूमिका पर सवाल-
संदीप भंडारी ने वीडियो में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मामले की जांच में पारदर्शिता की कमी है और पुलिस आरोपी पक्ष की बातों को अनदेखा कर रही है। इस वीडियो के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं और मामला और भी पेचीदा हो गया है।

केस की आगे की स्थिति – 
मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण यह प्रकरण और भी संवेदनशील हो गया है। पुलिस की जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।

admin

Leave a Reply

Share