राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में संविधान दिवस पर ‘युवा संसद प्रतियोगिता 2025’ का सफल आयोजन

राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में आज संविधान दिवस के उपलक्ष में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा ‘युवा संसद प्रतियोगिता 2025’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. महंत मौर्य (प्राचार्य) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद डॉ. पूनम गैरोला (सहायक प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान) ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।
संसदीय कार्यवाही की शुरुआत में स्पीकर महोदया ने युवा सांसदों का स्वागत करते हुए महासचिव के माध्यम से नए सदस्यों को शपथ दिलवाई। सदन ने कार्यवाही आगे बढ़ाने से पहले दिवंगत सदस्य को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद माननीय प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर रहे छात्र द्वारा नए मंत्रियों का परिचय सदन में कराया गया और स्पीकर ने प्रश्नकाल आरम्भ किया।
प्रश्नकाल में प्रतिपक्ष के सदस्यों ने कृषि फसल बीमा योजना, हाई कोर्ट बेंच स्थापना, ज्वारीय ऊर्जा, पर्यावरण सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, जिन पर विभागीय मंत्रियों ने उत्तर दिए। कुछ उत्तरों का प्रतिपक्ष ने कड़ा विरोध किया और सरकार पर गलत आंकड़े पेश कर सदन को भ्रमित करने का आरोप लगाया।
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत विपक्ष ने पेपर लीक, आतंकवाद और बढ़ती महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों को सदन में रखा। प्रतिपक्ष ने तीखे स्वर में सरकार को घेरते हुए छात्रों के भविष्य को खतरे में बताया, जिस पर शिक्षा मंत्री और माननीय प्रधानमंत्री ने विस्तृत जवाब देते हुए युवाओं, आर्थिक स्थितियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर आश्वस्त किया।
भोजनावकाश के बाद सदन में ‘राष्ट्रीय खेल विधेयक 2025’ प्रस्तुत किया गया। गहन चर्चा और कुछ संशोधनों के बाद यह विधेयक पारित किया गया। कार्यवाही के अंत में सभापति मंडल की ओर से सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया और राष्ट्रगीत के वाचन के साथ सदन की कार्यवाही संपन्न हुई।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और संसदीय परंपराओं के महत्व पर प्रकाश डाला। अंत में नोडल अधिकारी वंदना सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर शिक्षण और कार्यालय कर्मियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




