जेनिथ 2025 – श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में 9 से 11 मई तक वार्षिक फेस्ट का आयोजन

जेनिथ 2025 – श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में 9 से 11 मई तक वार्षिक फेस्ट का आयोजन

देहरादून के श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में 9 से 11 मई 2025 तक वार्षिक फेस्ट जेनिथ-2025 का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय इस महोत्सव में भोजपुरी, उत्तराखंडी, पंजाबी और बॉलीवुड संगीत की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के हेलीपेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर ने बताया कि 9 मई को भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव और मुंबई के डीजे कशिश धमाकेदार प्रस्तुति देंगे। 10 मई को उत्तराखंड के लोकप्रिय पांडवाज बैंड और पंजाबी गायक मनवीर सिंह प्रस्तुति देंगे। वहीं, 11 मई को बॉलीवुड सिंगर दर्शन रावल की प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी।

बुधवार को विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित बैठक में कुलपति प्रो. डॉ. कुमुद सकलानी ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों को समझने और आत्मविकास के अवसर प्रदान करते हैं।

विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने आयोजन से जुड़े सभी कमेटी सदस्यों, आयोजनकर्ताओं और छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

इसे भी पढ़ें – श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर में 2002 मरीजों की जांच, धामपुरवासियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

प्रेसिडेंट के सलाहकार जे. पी. पचौरी ने कहा कि इन तीन दिनों के दौरान विश्वविद्यालय का परिसर उत्साह, उमंग और सेलिब्रेशन के रंग में रंगा रहेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जेनिथ-2025 को सफल बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं।

Saurabh Negi

Share