भोजपुरी गीतों और डीजे बीट्स पर झूमा जैनिथ 2025 का पहला दिन

देहरादून, 9 मई 2025 – श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में शुरू हुए तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव ‘जैनिथ 2025’ के पहले दिन गीत-संगीत और रोशनी से सराबोर वातावरण ने उत्सव को खास बना दिया। शुक्रवार को पथरीबाग स्थित श्री गुरु राम राय हेलीपैड ग्राउंड दूधिया रोशनी में नहाया रहा और हर ओर उल्लास का माहौल दिखा।
शुभारंभ मुख्य सचिव आनंद वर्धन, एसएसपी अजय सिंह और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कुलपति डॉ. कुमुद सकलानी ने छात्रों को इस आयोजन में सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
पहले दिन की मुख्य आकर्षण रहीं लोकप्रिय भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव, जिन्होंने ‘हरी हरी ओढ़नी’, ‘पियर फराक वाली’ और ‘पुदीना ए हसीना’ जैसे सुपरहिट गानों से माहौल को संगीतमय बना दिया। छात्र-छात्राएं उनके हर गीत पर झूमते नजर आए।
इसे भी पढ़ें – रिवर्स पलायन करने वालों को मिलेगा मंच : सीएम धामी
इसके बाद डीजे कशिश राठौर ने अपने हाईवोल्टेज बॉलीवुड बीट्स से उत्सव को चरम पर पहुंचा दिया। उन्होंने जैसे ही मिक्सिंग डेस्क संभाली, पूरा मैदान एक ओपन एयर क्लब में बदल गया। उनकी एनर्जी और संगीत ने हजारों छात्रों को रातभर थिरकने पर मजबूर कर दिया।